TVS Apache 160 Bike : दोस्तों भारतीय बाज़ार में बहुत जल्द TVS के द्वारा स्पोर्ट्स लुक bike ज़बरदस्त फीचर के साथ लॉंच की जाने वाली है आज के युवा को ये बाइक TVS Apache 160 काफ़ी पसंद आ रहीं है तो आइए जानते है इस बाइक के फीचर और क़ीमत में बारे में जानते है ।
टीवीएस की ये बाइक में बहुत ज़बरज़स्त फीचर एक से बढ़ के एक फीचर दिये है और इसके सभी फीचर लोगो को भी पसंद आ रहा है और ये बाइक बजट में होने की वजह से लोगो की पहली पसंद बनती जा रही है
TVS Apache 160 Bike के फीचर
TVS Apache 160 Bike के अंदर आपको स्मार्ट फीचर देखने मिलेगा जैसे की नेविगेशन और फ्यूल वार्निंग साथ में असिस्ट कॉल मेसेज अलर्ट, ब्लुटूथ जैसी सुविधा देखने मिलेगा अगर हम टीवीएस के इस बाइक के कुछ एडवांस फीचर की बात करे तो इसमें आपको रैन मोड और अर्बन मोड भी मिल जाएगा ।
TVS Apache 160 Bike एक्स शो रूम क़ीमत ( Price )
अगर आपको ये बाइक ख़रीदना है तो इसकी क़ीमत मात्र 1,24,780 रुपए से शुरू होगी और ये क़ीमत एक्स शो रूम क़ीमत है । और अगर आपको यही बाइक ड्यूल चैनल के साथ चाहिये तो 1 लाख 40 हज़ार रुपये देने होंगे ।
अगर हम इस बाइक के ऑन रोड क़ीमत की बात करे तो TVS Apache 160 Bike की ऑन रोड क़ीमत 1,40,000 से लेकर 1,60,000 रुपये तक होगी
TVS Apache 160 Bike EMI
अगर आपके पास अभी पैसा नहीं है तो आप इस बाइक को लोन पे भी ख़रीद सकते है जिसमे आपको 7618 रुपये डाउन पेमेंट देने होंगे और 10% की ब्याज दर 3 साल तक अपनी 5000/- रुपए देने होंगे
TVS Apache 160 Bike का इंजन
अगर टीवीएस के इस बाइक में इंजन की बात की जाये तो ये बाइक में आपको 159.7 सीसी का फॉर स्ट्रोक इंजन देखने को मिलेगा और 17.75 PS की शक्ति और 13.n.m का टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक में पांच स्पीड में मैन्युअल गियर बॉक्स सेटअप दिया गया है। अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो यह बाय 50 से 60 किलोमीटर का माइलेज देने में काबिल है।